सूर्या ने बांग्लादेश के जख्म पर ठोकी कील, टेस्ट के बाद टी20 सीरीज पर कब्जा

IND vs BAN 2nd T20I: भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की टीम का जख्म नासूर बन चुका है. रोहित एंड कंपनी से टेस्ट सीरीज में हार झेलने वाली बांग्लादेश टी20 सीरीज में जीत की उम्मीद से उतरी. लेकिन अब मेहमानों ने यह सीरीज भी गंवा दी है. दिल्ली में बांग्लादेश

4 1 9
Read Time5 Minute, 17 Second

IND vs BAN 2nd T20I: भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की टीम का जख्म नासूर बन चुका है. रोहित एंड कंपनी से टेस्ट सीरीज में हार झेलने वाली बांग्लादेश टी20 सीरीज में जीत की उम्मीद से उतरी. लेकिन अब मेहमानों ने यह सीरीज भी गंवा दी है. दिल्ली में बांग्लादेश को 86 रन से ऐतिासिक हार का सामना करना पड़ा. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टी20 टीम ने बांग्लादेश पर 2-0 से बढ़त हासिल कर ली है.

बांग्लादेश ने जीता था टॉस

बांग्लादेश की टीम ने दूसरे टी20 मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. शुरुआत शानदार थी और टीम ने सूर्या, सैमसन और अभिषेक के विकेट का जमकर जश्न मनाया. लेकिन क्या पता था कि 21 साल के नितीश रेड्डी आज टीम का काल बनकर उतरे हैं. नितीश रेड्डी ने खूंटा गाड़ा और महज 34 गेंद में 74 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 7 छक्के देखने को मिले थे.

ये भी पढ़ें.. IND vs BAN: सूर्या ने बांग्लादेश के जख्म पर ठोकी कील, टेस्ट के बाद टी20 सीरीज पर कब्जा, कौन रहा जीत का नायक?

रिंकू सिंह का मिला साथ

नितीश रेड्डी को रिंकू सिंह का साथ मिला. रिंकू ने 29 गेंद में 53 रन ठोके, जिसमें 3 छक्के और 5 चौके उनके बल्ले से निकले. हार्दिक पांड्या ने भी 32 रन की पारी को अंजाम दिया. इन पारियों की बदौलत भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 में सबसे बड़ा टोटल स्कोरबोर्ड पर लगा दिया. बांग्लादेश के सामने भारत ने 221 रन बनाए, जो इस टीम के खिलाफ वर्ल्ड का सबसे बड़ा टोटल है.

भारत की बेहतरीन गेंदबाजी

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी आते ही फंदा कस लिया. भारत की तरफ से सभी 7 गेंदबाजों को विकेट मिले. वरुण चक्रवर्ती और नितीश रेड्डी ने 2-2 विकेट झटके जबकि बाकी गेंदबाजों ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. भारत मैच को 86 रन से जीता और सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया है. अब देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया इस सीरीज में भी बांग्लादेश का सूपड़ा साफ होता है या नहीं.

स्वर्णिम भारत न्यूज़ हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं.

मनोज शर्मा

मनोज शर्मा (जन्म 1968) स्वर्णिम भारत के संस्थापक-प्रकाशक , प्रधान संपादक और मेन्टम सॉफ्टवेयर प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Laptops | Up to 40% off

अगली खबर

Ratan Tata News : जमशेदपुरवासियों के लिए भगवान की तरह थे रतन, टाटा का फैसला सुनते ही बजने लगी थीं तालियां

स्वर्णिम भारत न्यूज़ संवाददाता, जमशेदपुर। टाटा स्टील के कर्मचारियों के लिए रतन टाटा भगवान की तरह थे। वे बेहद ही सरल स्वभाव वाले थे। समूह के चेयरमैन होने के बावजूद उन्हें कई कर्मचारियों का नाम मुंह जुबानी याद रहती थी।

इसलिए जब भी वे जमशेदपु

आपके पसंद का न्यूज

Subscribe US Now